NDTV INDIA
14 Feb 2021
समान वेतन को लेकर Mumbai के Azad Maidan में टीचरों का आंदोलन
0
0
7 Views
In
News
समान वेतन की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. बिना अनुदान वाले कॉलेजों और स्कूलों के शिक्षक कई सालों से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि समान काम तो समान वेतन भी हो. वेतन कम होने की वजह से गुजारे के लिए शिक्षक दूसरे काम करने को मजबूर हैं.
Show more
0 Comments
sort Sort By