Rahul Gandhi made a huge move amid Farmers protest _ Modi govt misinforming India_ Rahul Gandhi
Rahul Gandhi released a booklet explaining why Congress is supporting farmers protest. Take a look at him attacking the #NarendraModi government
#FarmersProtest #FarmLaws
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है. जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीन के सामने सरेंडर क्यों कर देती है? बता दें कि राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था. राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की उसमें दावा किया गया है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन ने एलएसी के साढ़े चार किलोमीटर अंदर एक सौ घरों का एक गांव बसा लिया है.
SHOW LESS